भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से यह एक्शन मुंबई के रायगढ़ सहकारी बैंक (Raigarh Sahkari Bank) के खिलाफ लिया गया है। बता दें कि इस बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं, जिसके बाद जिन लोगों का खाता यहां है, उनमें हड़बड़ी मची हुई है।
आरबीआई ने यह एक्शन इसलिए लिया है, क्योंकि सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति खराब है। इन पाबंदियों के लागू होने के बाद, जिन लोगों का खाता रायगढ़ सहकारी बैंक में है।
वहां के खाताधारक 15 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा सेंट्रल बैंक ने कुछ अन्य पाबंदियां लगाने की जानकारी दी है। जिसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक बता रहे हैं। रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में इसकी जानकारी दी है। सेंट्रल बैंक ने रायगढ़ सहकारी बैंक के ऊपर बिना पूर्व अनूमति के कर्ज देने पर भी रोक लगा दी है।
इसी तरह रायगढ़ सहकारी बैंक अब न तो कहीं कोई इन्वेस्टमेंट कर सकता है और न ही ग्राहकों से कोई नया डिपॉजिट एक्सेप्ट कर सकता है। रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि रायगढ़ सहकारी बैंक के ग्राहक अपने बचत और चालू खातों से 15000 रुपये से अधिक की राशि नहीं निकाल सकेंगे।
सहकारी बैंक पर ये पाबंदियां अगले छह महीने तक लागू रहेंगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि छह महीने तक ये पाबंदियां लागू रहेंगी। उसके बाद रिजर्व बैंक के अगले आदेश से आगे की स्थिति साफ हो सकेगी।
सेंट्रल बैंक ने रायगढ़ सहकारी बैंक के ऊपर पाबंदियां लगाने का एलान करने के साथ ही ये भी बताया कि इसका मतलब बैंकिंग लाइसेंस को रद करना नहीं है।