मिथिला हिन्दी न्यूज :- आरजेडी कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने महागठबंधन में शामिल दलों के नेताओं के साथ सोमवार को बैठक की. इसमें आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता मौजूद थे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल के नेता आज की बैठक में रहे. राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है. विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा 15 जुलाई को पटना आएंगे. विपक्षी दलों के विधायको और विधान परिषद सदस्यों के साथ वह बैठक करेंगे. हमलोग उनका स्वागत करेंगे. हमलोग राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा अगर विपक्ष अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले कर देता तो अभी माहौल कुछ अलग रहता। लेकिन हम सभी विपक्षी दल एकजुटता के साथ राष्ट्रपति के चुनाव में अपने उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में वोट करने का काम करेंगे ।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर आने को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं और विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या अन्य मांग। तमाम मांगे विधानमंडल परिसर में हो रही कार्यक्रम में नहीं की जा सकती है। लेकिन प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है वह अपनी बात को रख सकते हैं। विपक्षी दल के नेता होने के नाते कार्यक्रम में जरूर मौजूद रहूंगा।