संवाद
देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी इजाफा होने की वजह से लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब यह आंकड़ा 119,457 पर पहुंच गया है। केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रीपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटो के अनुसार देश में कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए और इस दौरान 35 लोगों की संक्रमण से जान चली गई. हालांकि 14,650 मरीज़ इस संक्रमण से पिछले 24 घंटो में स्वस्थ हुए है. देश में संक्रमण से ग्रस्त मरीज़ो का आंकड़ा बढ़कर 1,19,457 हो गया है.
केरल में भी कोरोना के मरीज एक बार फिर से बढ़ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 4,113 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या 30,169 पर पहुंच गई है। वहीं तमिलनाडु में भी 2,743 नए मामले मिले हैं। पिछले 24 घंटो के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्टा में आए है और आज दूसरे नंबर पर केरल में संक्रमण के मामले आए हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 144 नये मामले दर्ज कीये गये हैं और 108 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं 144 मरीज़ो में से 5 मरीज़ को अस्पताल में भर्ती कीया गया है। पिछले 24 घंटो में आए मामलो के अनुसार हिमाचल में 822 मामले सक्रीय हैं और मौत का आंकड़ा शून्य हैं। हिमाचल प्रदेश में हमेशा की तरह पिछले 24 घंटो भी जिला कांगडा आंकडो में आगे हैं।