बिहार में एक बार फिर से आसमान से आफत बरसी है. मंगलवार को आंधी-बारिश के दौरान बिजली गिरने से अबतक 20 लोगों की मौत हो गई. वज्रपात की चपेट में आने से कल देर शाम से आज तक वज्रपात से कैमूर में 07, भोजपुर में 04, पटना में 04, जहानाबाद में 01, अरवल में 01, रोहतास में 01, सिवान में 01 एवं औरंगाबाद में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और प्रभावित परिवारों के प्रति उन्होंने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने आसमान से बरस रही आफत को देखते हुए लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.