अनूप नारायण सिंह
पटना।बिहार के छात्रों का पहला चॉइस कलशलिंगम यूनिवर्सिटी ने बिहार में 200 छात्रों का सफलतापूर्वक नामांकन 2022 में करा लिया है इसमें नॉर्थ इंडिया के एडमिशन हेड पलनी अपन के द्वारा 200 एडमिशन होने पर केक काटकर उत्सव मनाया गया बिहार के सभी शिक्षा सलाहकार से जुड़े हुए सभी लोगों ने इसमें अपना योगदान दिया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे और भी जल्दी हम लोग ज्यादा एडमिशन 2022 में कर पाएंगे इसमें सभी associate का महत्वपूर्ण सहयोग रहा इसमें कॉलेज के एडमिशन हेड पलानीअप्पन, ड्रीम्स एडुसर्विसेज के मोहम्मद वसीम अहमद, टैगोर एडुकोंस धनंजय कुमार सिन्हा, एडमिशन एक्सपर्ट अमर गुप्ता ,जीनियस अखिलेश सुमन,एडमिशन प्रोवाइडर,फहीम खान, द कैरियर जोन,अमित कुमार,आलोक कुमार ,फैज, अकरम,साजिद,शाह आलम ,उज्जवलकांत , एजुकेशन जी मिथिलेश कुमार, एजुकेशन फॉर यू देव सिंह, अभिनंदन,इंद्रपाल,सौरव विष्णु,लव कुमार, कुंदन सोनी, राजीव कुमार, बीरेंद्र कुमार,विकाश, रंजीत,राहुल,आशुतोष,राजू जी, मोहन रवि दास , जीशान, तबरेज, कौशल राज,अंकित,चंचल आदि इन सभी के सहयोग से यह लक्ष्य प्राप्त कर पाए। बिहार में 200 छात्रों का नामांकन करने के उपलक्ष में आज बोरिंग रोड कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केक काट कर खुशियां मनाई गई।