मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। अज्ञात अधिकारियों को प्रमोशन दिया है वहीं एक आईएएस अधिकारी को तबादला किया है जबकि दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अधिकारी विवेक रंजन का तबादला अगले आदेश तक निदेशक हथकरघा एवं रेशम निदेशालय उद्योग विभाग पटना में किया गया है। पहले मुजफ्फरपुर नगर निगम के आयुक्त थे। वही 2018 बैच के अधिकारी आशुतोष द्विवेदी जो अभी मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त हैं उन्हें मुजफ्फरपुर नगर निगम के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।