अपराध के खबरें

शौचालय की टंकी का सेटरिंग खोलने के दौरान 3 की मौत। दो घायल। पतौना ओपी के बरदाहा गांव की घटना

संवाद 

मधुबनी जिला के विस्फी प्रखंड के ग्राम पंचायत जगवन पूर्बी के ग्राम बरदाहा मे दो महिना पूर्व निर्माण हुए शौचालय का सेटरिग खोलने गए 5 मजदूर मे तीन का दुर्घटना से मृत्यु हो गया एवं दो घायल अवस्था में इलाज चल रहा है।
मृतक संजय पासवान एवं मदन पासवान दोनों सहोदर भाई है तीसरा सुबोध साह है दूसरी ओर ग्राम सीमरी मे दो बच्चा पोखरा मे नहाने से डुबकर मृत्यु हो गया है।बरदाहा के दोनों भाई मृतक माकपा नेत्री पुरनी देवी का बेटा का साला है।
इस घटना पर माकपा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, बाबूलाल महतो,विन्दु यादव,पुरनी देवी, सुमित्रा देवी, सीताराम यादव घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिवार को दस दस लाख रुपैया सरकार से मुआवजा देने की मांग किया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live