मृतक संजय पासवान एवं मदन पासवान दोनों सहोदर भाई है तीसरा सुबोध साह है दूसरी ओर ग्राम सीमरी मे दो बच्चा पोखरा मे नहाने से डुबकर मृत्यु हो गया है।बरदाहा के दोनों भाई मृतक माकपा नेत्री पुरनी देवी का बेटा का साला है।
इस घटना पर माकपा के जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, बाबूलाल महतो,विन्दु यादव,पुरनी देवी, सुमित्रा देवी, सीताराम यादव घटना पर दुख प्रकट करते हुए मृतक के परिवार को दस दस लाख रुपैया सरकार से मुआवजा देने की मांग किया है