अपराध के खबरें

पटना में खेत से निकलने लगे 500 और 1000 के पुराने नोट, करोड़ों रुपये लूट कर ग्रामीण फ़रार

संवाद 

पटना में खेत से निकलने लगे 500 और 1000 के नोट, ग्रामीणों ने लूट लिए करोड़ों रुपएPATNA : राजधानी पटना से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां खेत में जुताई के दौरान 500 और 1000 के करोड़ों रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं। मामला सिगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव की है। जमीन से नोट निकलने की बात सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जिसके हाथ जितना नोट लगा लेकर फरार हो गए। इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक लोग सभी नोट लेकर भाग चुके थे।दरअसल, पसौढ़ा गांव निवासी अजय सिंह के खेत में ट्रैक्टर से खेत की जुताई चल रही थी। इसी दौरान रुपयों से भरा बोरा ट्रैक्टर में लगे हल में फंस गया। चालक ने जब ट्रैक्टर में फंसे बोरे को निकालने की कोशिश की तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। बोरा फटने के कारण पूरे खेत में 500 और 1000 के पुराने नोट फैल गए थे। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक भागकर गांव में गया और घटना की जानकारी खेत मालिक और ग्रामीणों को दी।खेत से भारी मात्रा में नोट निकलने की बात सुन ग्रामीण खेत की ओर भागे। जिसके हाथ जितने नोट लगे लेकर भाग गया। इसी दौरान किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि तबतक ग्रामीण सारे नोट लूटकर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में पुराने नोट किसने जमीन के अंदर छिपाकर रखे थे। पुलिस लूटे गए पुराने नोटों की बरामदगी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live