मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। पिछले दो दिनो के भीतर सरकार ने विभिन्न विभागों के करीब 1500 अधिकारियों का तबादला किया है। इसी बीच सरकार ने 75 बीडीओ का ट्रांसफर कर दिया है। इसको लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजधानी पटना समेत कई जिलों के बीडीओ बदल दिए गए हैं। तबादले की लिस्ट में प्रतीक्षारत पदाधिकारी भी शामिल हैं।
मनेर के बीडीओ चंदन कुमार को अररिया के नरपतगंज, किशनगंज के बहादुरगंज बीडीओ राकेश गुप्ता को अरवल के सोनभद्र वंशी का बीडीओ बनाया गया है। वहीं प्रशिक्षु अधिकारी कृष्ण कुमार को कटिहार, पतिक्षारत अधिकारी दीपक कुमार कौशिक को कैमूर के अधौड़ा का बीडीयो बनाया गया है। जबकि बक्सर के नावानगर बीडीओ धर्मेंद्र कुमार सिंह को कैमूर के कुदरा का बीडीओ बनाया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कई बीडीओ का तबादला किया है।