अजमनगर/ कटिहार:- आजमनगर प्रखंड के बैलन्दा गांव में आजादी के 77 वे बर्षों के बाद बिजली के पोल देखकर गांव के लोगों में खुशी की लहर आई लेकिन गांव के परिवारों में मीटर नहीं मिली है जिससे गांवों के लोगों काफी आक्रोश हैं गांव के लोग विभिन्न बिजली विभाग के विभिन्न ऑफिस का चक्कर लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही निकला है वैसे बैलन्दा गांव दो पंचायत हनागढ और सिंघोर पंचायत में बांटा हुआ है इसिलए कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है। बैलन्दा गांव के लोगों बिजली विभाग के सालमारी,सोनौली पावर हाउस के विद्युत कनीय अभियंता को कई बार आवेदन दे चुके इन दोनों कनीय अभियंता कहना है कि यह मेरे क्षेत्र नहीं आता है इसलिए मीटर नहीं दे रहे हैं । बैलन्दा गांव के लोगों ने विद्युत अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया आगे की कार्यवाही किया होते हैं पूर्व प्रत्याशी प्राणपुर विधानसभा के अजय सिंह बोसन ने कहा कि बिजली की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो बहुत जल्द सडक पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण भादू सिंह ने बताया हम लोगों ने बिजली विभाग के विभिन्न ऑफिस में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कुछ ने हुआ है मौके पर राकेश सिंह, मुकेश सिंह सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।