मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है बिहार के कटिहार से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जिले के अहमदाबाद थाना क्षेत्र के टकरा इंग्लिश गांव में तटबंध पर सो रही महिला को बदमाश उसकी बेटी के सामने ही घर से खींचकर ले गए और दोनों आंखें फोड़ दी। वारदात की सूचना पर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और देर रात उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने के चलते महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र इलाके की है। पीड़िता की 8 साल की बेटी रेखा ने बताया कि यह घटना बुधवार रात 12 बजे के आसपास की है। बच्ची ने बताया कि गांव के ही शमीम नाम का युवक घर के दरवाजे पर आया और दीदी-दीदी कहकर पुकारने लगा। मां ने जब पूछा क्या काम है तो वह घर आने की जिद करने लगा। कहने लगा कि मुझे आपसे कुछ बात करनी है।