नरहट : नवादा ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल मखार के आइका तब्बसुम सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में 92.22 प्रतिशत के साथ स्कूल टॉपर रही। नरहट के शेखपुरा निवासी मो इस्माइल व गजला साहिन की लाडली आइका तब्बसुम ने 92.22 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बेहतर अंक लाने पर परिजनों के साथ ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर किया है। आइका तसबसुम ने बताया कि इंटर के साथ ही डॉक्टर बनने की तैयारी शुरू करेंगे। उनके शिक्षक प्रवीण कुमार ने बधाई देते हुए बेहतर करने की कामना किया है।
इधर, ब्लेस इंटरनेशनल स्कूल मखार से सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। परीक्षा में सभी सम्मिलित 19 में 19 छात्र सफल रहे। इनमें से 92.2 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ आइका तबस्सुम स्कूल टॉपर रही है। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर डायरेक्टर फसीह उद्दीन, मसीह उद्दीन प्रिंसिपलशगुफ्ता यास्मीन व शिक्षक ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।