अपराध के खबरें

मॉडलिंग के क्षेत्र में हिसुआ की बेटी का दिखा जलवा

ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा




नवादा : मॉडलिंग के क्षेत्र में अब युवा- युवतियां हीं नहीं बच्चे भी अपना जलवा खूब दिखा रहा है । मॉडलिंग के क्षेत्र में हिसुआ की बेटी बनी मिस फैशन आईकॉन । बिहारशरीफ में आयोजित हुई  मॉडलिंग प्रतियोगिता सिस्टर एंड किड्स फैशन आईकॉन ऑफ बिहार सीजन टू में हिसुआ नवादा की बेटी ने कमाल कर दिया। आयोजक सूरज विश्वकर्मा के निर्देशन में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता के


निर्देशक अयोजित गेस्ट हिसुआ नवादा के रजनीश राज थे। हिसुआ नवादा के जस्ट अवार्ड डांस स्टूडियो के निर्देशक रजनीश राज के तीनों शिष्यों ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर हिसुआ नवादा का नाम रोशन कर दिया है। हिसुआ के राजगीर रोड के रहने वाली संतोष कुमार की पुत्री परी सिंह ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर हिसुआ नवादा का नाम रोशन कर दिया, वहीं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल कक्षा के छात्र सचिन रनर अप रही।अनन्या पिता संजीव कुमार जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल हिसुआ में तीसरे कक्षा की छात्रा है ।इसके अलावा टॉप-4 में स्थान दीपाली कुमारी चौरसिया पिता विजय चौरसिया बीच बाजार हिसुआ के निवासी बनायी है ,जो ज्ञान भारती स्कूल में दूसरे कक्षा की छात्रा है। तीनों प्रतिभागियों ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की बात कही। तीनों के माता-पिता ने सफलता का श्रेय गुरु रजनीश राज को दिया। उनके निर्देशन में और बड़े मंच पर धमाल मचाने के लिए सभी जमकर मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live