ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा |
.
नवादा / हिसुआ पथ पर शुक्रवार की शाम आदर्श वॉटर पार्क के समीप ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बालू लोड था। पुलिस से बच-बचाकर भागने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
मृतक चालक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहार गांव के संजय राजवंशी 28 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक चालक दो बेटियों के पिता थे। घटना की सूचना के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना के बाद हिसुआ थाना और हाइवे पेट्रोलिंग की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया है।
बता दें कि नदी घाटों के इलाके वाले सड़कों पर अनियंत्रित बालू लोड ट्रैक्टर हमेशा दौड़ती रहती है। चोरी की बालू को निश्चित ठिकाने तक पहुंचाने की हड़बड़ी में दुर्घटनाएं हो जाती है। फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर की है।