अनूप नारायण सिंह
पटना।पटना के संत पशुपति नाथ वेद विद्यालय मे जानकी माता कि प्रचिण मंदिर मे पटना के चार्चीत समाजसेवी सौरभ भारतीय पासवान ने आपने जन्मदिन के अवसर पर वेद के ज्ञान प्राप्त कर रहे बह्मण देवता तूल वेद विद्यार्थी एवम गुरू जनों के बीच भोज का भव अयोजन कराया गया.. पासवान जी ने बताया विद्यालय मे प्रवेश करते ही साकरात्मख उर्जा का ऐहसास हुआ साथ ही सभी वेद विद्यालय मे उपस्थित तकरीबन 100 से अधिक वेद विद्यार्थी थे जो बेहद संतुष्ट हुऐ भोजन प्राप्त करके एवम भोजन के पुर्व मे माँ अपूर्ण को अवाहन कर जय कारा लगया गया मंदिर के प्रभारी सह पुजारी अजीत जी का आशीर्वाद प्राप्त कर माता के दर्शन प्राप्त किया.. साथ ही वहा उपस्थित रहे स्वीटी पांडीत जय प्रकाश जी विक्की कुमार अदी लोग उपस्थित रहे।