बिहार में तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बिहारशरीफ, नवादा समेत कई शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए। हालांकि गया और पूर्णिया जैसे कुछ शहरों में तेल की कीमतों में हल्का इजाफा देखने को मिला है। मगर उससे ग्राहकों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजधानी पटना में शुक्रवार को तेल के दामों में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली। पटना में गुरुवार को पेट्रोल 88 पैसे और डीजल 82 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया। भागलपुर में पेट्रोल के दाम में 40 पैसे और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। मुजफ्फरपुर में भी पेट्रोल के दाम 38 पैसे और डीजल के 32 पैसे प्रति लीटर की दर से घट गए। इसके अलावा बांका, मधेपुरा, मुंगेर, बिहारशरीफ, नवादा, सीवान और शेखपुरा में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ। हालांकि, गया में पेट्रोल 5 पैसे और डीजल 4 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया। पूर्णिया में भी तेल के दामों में 1 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस इजाफे से आम आदमी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला। इसके अलावा भभुआ, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, शिवहर, हाजीपुर और बेतिया में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं, छपरा, जमुई, आरा और औरंगाबाद में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।