मिथिला हिन्दी न्यूज :- नेपाल के झापा जिले में एक ही पेड़ पर तीन किशोरियों के शव लटके पाए गए। पुलिस उपाधीक्षक वसंत पाठक ने बताया कि इनमें से 16 और 17 साल की दो लड़कियां शनिवार की दोपहर से लापता थीं। तीनों संकोषी चाय बागान में काम करती थीं। उनके शव भारत नेपाल सीमा के पास स्थित पठामारी में एक पेड़ पर लटके पाए गए। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस तीनों के आत्महत्या करने की बात कह रही है। शव जिस पेड़ पर लटका था, उसके नीचे नदी में पानी भरा हुआ था। कठिन परिश्रम के बाद शवों को फंदे से उतारा गया। शवों पर चोट समेत कई प्रकार के निशान पाए गए हैं। नेपाल की पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला बता रही है। नेपाल के पाठामारी आफिसर इंचार्ज भरत थापा का कहना है कि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। नेपाल पुलिस ने फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए नेपाल के भद्रपुर हास्पिटल भेजा है। तीनों युवतियां नेपाल की थीं, वहां वहां एक चाय बगान में काम करती थीं।इनकी पहचान दल्लेगांव की करीना कुमारी (17), कल्पना कुमारी (15) और पाठामारी की अंजली कुमारी के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि तीनों के माता-पिता खेतीहर मजदूर हैं। शनिवार शाम से तीनों लापता थीं। स्वजन इनकी तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह छह बजे कुछ राहगीरों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। जिस जगह पर घटना हुई है, वहां भारतीय क्षेत्र के नागरिकों का आना-जाना और रिश्तेदारी भी है। दल्लेगांव और पाठामारी गांवों का कुछ हिस्सा भारत में भी है।