बीते दिनों ही सुधीर चौधरी ने Zee ग्रुप को छोड़कर आज तक जॉइन कर लिया। सुधीर चौधरी के आज तक में जाते हीलोगों के मन में ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि अब अंजना ओम कश्यप का क्या होगा? इस सवाल के पीछे की वजह यह है कि अंजना ओम कश्यप भी भारतीय मीडिया का एक जाना-माना नाम है और एक मयान में दो तलवार नहीं रह सकते।मिथिला हिन्दी न्यूज के पास पर्याप्त जनकारी के अनुसार अंजना ओम कश्यप ने इंडिया टूटे को त्याग पत्र दे दी है। अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। चर्चा यह भी हो रही है कि अंजना कश्यप को Zee में बुलाकर सुधीर चौधरी की DNA शो को अंजना को सौंप दिया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि Zee ग्रुप और अंजना के बीच बातचीत का पहला चरण पूरा हो चूका है। अब बस एक अच्छे मौके का इंतजार है।