मिथिला हिन्दी न्यूज :- केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है. जहां मृतक परिजनों को एंबुलेंस नहीं मुहैया कराने से परिजन शव को ठेले पर ले जाने को मजबूर हो गए. आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से परिजन शव को ठेले पर ले जा रहे हैं. वही वहां पर मौजूद अस्पताल कर्मी तमाशबीन बनकर देखते रहे. बताते चलें कि पूजा के दौरान सीढ़ी से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये, जहां अस्पताल के डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सहायक थाना रतनपुर क्षेत्र के तेलिया पोखर की है. मृतक व्यक्ति की पहचान तेलिया पोखर के रहने वाले शंकर माहतो के रूप में हुई है.