अपराध के खबरें

शहीद शुभम की अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उमरा भीड़

जगन्नाथ दास 

बारसोई/कटिहार:-सोमवार को शहीद शुभम की अंतिम दर्शन के लिए बारसोई की सड़कों पर लोगों का लगा था, भाग बारसोई से होते हुए बारसोई बाजार का भ्रमण कराया गया। हर तरफ शहीद शुभम की नारे गूंज रहे थे बारसोई का लाल शुभम, सभी लोगों ने नम आंखों से शुभम की विदाई दी तथा देश के लिए सहित शुभम को पूरा देश याद रखेगा हजारों की संख्या में शुभम की यात्रा में थे। हर तरफ जय कारे लग रहे थे देश के लिए मर मिटने वाला शुभम को याद कर रहे थे और जय हिंद के नारे लग रहे थे। सभी के जुबान में शुभम के चर्चे हो रहे थे कम समय में अपने देश के लिए जो सेवा दिया है वह काबिले तारीफ है ऐसी मां को नम्र आंखों से सभी लोग दुआएं दे रहे थे वही विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमनाथ राम बारसोई थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दलबल लेकर विधि व्यवस्था में लगे हुए थे तथा शुभम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों को शांति पूर्वक दर्शन के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live