मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के समस्तीपुर में रामेश्वर जूट मिल में एक बार फिर ताला लटक गया है. मिल प्रबंधन के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के तालाबंदी किये जाने से जूट मिल में काम करने वाले मजदूरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.मजदूरों के आक्रोश को देखते हुए जिला प्रशासन ने जूट मिल में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है। मिल प्रबंधन की दलील है कि मजदूरों द्वारा प्रोडक्शन कम किए जाने के कारण मिल को बंद किया गया है। वहीं मिल में काम करने वाले लोगों का कहना है कि मिल प्रबंधन साजिश के तहत मजदूरों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। मिल को बंद किये जाने से यहां काम करने वाले हजारों मजदूरों के समक्ष रोजगार संकट गहरा गया है।