मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अपराध बढ़ता जा रहा है. और अब जो तस्वीर बेतिया से आई है, वो हैरत में डालती है. बेतिया के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शनिवार को दिनदहाड़े हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जहां हथियारों के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने पूरे बैंक को बंधक बना लिया. पिस्तौल की नोक पर पूरे बैंक को कब्जे में लेकर आराम से 3.75 लाख कैश लूट ले गए.घटना के समय बैंक में चार स्टाफ और छह ग्राहक थे। बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों का मोबाइल फोन छीन लिया। सबको कब्जे में कर काउंटर पर रखे रुपए लूट लिए। फिर जबरन सेफ को खुलवाया और वहां रखे रुपए भी निकाल लिए।