मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना ने 2 और लोगों की जान ले ली। वहीं एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुल 469 एक्टिव मरीज मिले। वहीं भागलपुर और बांका में एक-एक मरीज की मौत हो गई है। संक्रमण की नई लिस्ट में सबसे ऊपर पटना रहा, जहां सर्वाधिक 189 संक्रमित पाए गए। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20, अररिया में 15, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 मरीज पाए गए।वहीं, रोहतास में नौ, बेगूसराय व मधुबनी में आठ-आठ, बांका, कैमूर, खगड़िया, नालंदा व दरभंगा में सात-सात, किशनगंज, जमुई व सारण में छह-छह, औरंगाबाद व सीवान में पांच-पांच, वैशाली व पश्चिम चंपारण में चारचार, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में तीन-तीन, लखीसराय व गोपालगंज में दो-दो और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले।