बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना इलाके में मंगलवार देर रात तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार इस मुहल्ले के तीन लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 4 युवक ने मिलकर शराब पार्टी की थी उसके बाद सभी की तबीयत खराब होने लगी और उसमें तीन की मौत हो गई एक की हालत गंभीर है, जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है पर शराब पीने से हुई मौत को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।