नवादा : बिहार सरकार के द्वारा एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिला को दिया गया है। समाहरणालय परिसर से श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मो0 नैय्यर एकबाल और डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन के द्वारा संयुक्त रूप से सभी 05 एम्बुलेंस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह इमर्जेंसी रोगियों के लिए वरदान सावित होगा। इसमें सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। 13 प्रखंडों के लिए इस अत्याधुनिक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।
सिविल सर्जन ने बताया कि इस एम्बुलेंस में वेंटिलेटर की सुविधा है एवं फोल्डिंग स्ट्रेचर की भी सुविधा दी गयी है जिससे बहुमंजिली ईमारतों से भी रोगियों को सुरक्षित गाड़ी तक लाया जा सकता है और पहुंचाया भी जा सकता है। इस एम्बुलेंस में रोगियों को बेहतर ईलाज के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण से सुसज्जित किया गया है।