अपराध के खबरें

मिर्जापुर मुहल्ले में गायत्री परिवार द्वारा गुरु वंदन कर मनाई गुरु पूर्णिमा



ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा

नवादा : बुधवार को जिले में लोगों ने अपने दिन की शुरुआत गुरु के आशीर्वाद के साथ की। इसके साथ ही श्रद्घालुओं ने गुरु दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। वहीं जिन लोगों ने अब तक गुरु दीक्षा नहीं ली, उन्होंने भी अपने माता-पिता व वृद्घजनों को अपना गुरु मानकर उनके चरण स्पर्श किए और इसके बाद ही दूसरे कामकाज में अपना मन लगाया। जिला मुख्यालय सहित अंचल में दिनभर जगह-जगह गुरु पूर्णिमा के आयोजन चलते रहे। इस दौरान पूरा शहर भक्तिभाव से ओत-प्रोत नजर आया।

नवादा के मिर्जापुर स्थित अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों व नगर के प्रबुद्घजनों के साथ प्रबंधक उमाशंकर रजक ने वैदिक विधि से गुरुपूजन कराया एवं झांकियां निकालकर मुहल्ले का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों का स्वागत कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन चौधरी ने किया। वैदिक मंगलाचरण आचार्यों के साथ प्रशिक्षणार्थियों ने समवेत स्वर से किया। इस मौके पर आचार्य रजनीश कुमार ने महर्षि महेश योगी के जीवन पर परिचय डाला और महर्षि ने विश्व शांति आंदोलन के माध्यम से जनकल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। कार्यक्रम में मौजूद पड़कन चौधरी ने कहा कि नवादा जिला सौभाग्यशाली है कि जिलेवासियों को वैदिक गुरु परंपरा तथा ज्योतिष पाठ के शंकराचार्य स्वामी ब्रहृमानंद का आशीर्वाद एवं ज्ञान सदैव मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वैदिक गुरु के माध्यम से जीवन के उच्चतम लक्ष्यों तथा धर्म, अर्थ, काम और जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर मौजूद अवनेस रजक,रवि रजक, प्रतिमा देवी, प्रज्ञा राय, सुनील देवी ने गुरु-शिष्य परंपरा बनाए रखने एवं आध्यात्मिक शक्ति का विस्तार से विवेचन किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए उमाशंकर रजक ने विद्यापीठ के प्रशिक्षणार्थियों को विश्व में वेदों की महिमा को पहुंचाने में सहभागी बनने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी व गायत्री परिवार के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live