मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में कोरोना काल से सबक लेने के बाद अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था मुकम्मल करने में लगातार जुटा है. अब सरकारी अस्पतालों के आईसीयू में वेंटिलेटर की कमी दूर की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के चार मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ ही पांच जिला अस्पतालों के आईसीयू (गहन चिकित्सा देखभाल इकाई) को शीघ्र नई तकनीक से बनी वेंटिलेटर से लैस किया जाएगा. विभाग की तरफ से इसको लेकर 90 वेंटिलेटर मुहैया कराई गई है.इसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के चार मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के साथ ही पांच डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के आईसीयू में जल्द ही वेंटिलेटर की सुविधा बहाल की जाएगी. विभाग ने 90 वेंटिलेटर उपलब्ध करा दिया है. इन हॉस्पिटल्स में आईसीयू की क्षमता बढ़ाने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उम्मीद जताते हुए कहा कि हर तरह के मरीज़ों के बेहतर इलाज़ में अधीक्षक और सिविल सर्जन इन वेंटिलेटर्स का पूरा इस्तेमाल करेंगे. डीएमसीएच को 25 ,आईजीआईएमएस को 16, एएनएमसीएच गया को 13, जीएमसी पूर्णियां को 10 एवं आईजीआईसी को 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गये हैं. दूसरी ओर जिला अस्पताल बांका और लखीसराय में 3-3, नालंदा 5, समस्तीपुर 5, सारण 5 वेंटिलेटर आवंटित किये गये हैं.