मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के वैशाली से बड़ी खबर आ रही है जहां एक मां ने अपनी बेटी पर बड़ा आरोप लगाया है। शादीशुदा बड़ी बेटी ने अपनी छोटी बहनों को पति के साथ मिलकर गायब कर दिया है। यही नहीं मां ने अपनी बड़ी बेटी, उसके पति पर यह आरोप लगाया है कि दोनों मिलकर मेरी छोटी बच्चियों से गंदा काम करवाना चाहते हैं। खबर के मुताबिक राजापाकर के बरांटी ओपी क्षेत्र के बरांटी गांव निवासी बैद्यनाथ चौधरी की पत्नी रीता देवी ने ओपी में अपनी पुत्री के गायब कर दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि को खा-पीकर मैं एवं मेरी पुत्री अपने-अपने कमरे में सोने चली गई थी। जब रात्रि के 11 बजे वह अपनी दोनों पुत्री को देखने गई तो देखा कि उनकी शादीशुदा बेटी सुनीता देवी, पति पिंटू राय एवं उनकी दो छोटी बेटी अमृता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी बिछावन पर से गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चला।मां का कहना है कि मुझे पता चला कि मेरी बड़ी पुत्री सुनीता देवी, पति पिंटू राय एवं पिंटू राय पिता रामचंद्र राय, ग्राम चंदवारा थाना करताहां एवं पांच-छह अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी दोनों बेटियों को बहला-फुसलाकर गलत काम करने एवं बेच देने की नीयत से अपहरण कर घर से भगाकर ले गई है।
इसके साथ ही मां ने अपनी बेटी पर दो लाख की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है। रीता देवी का कहना है कि सुनीता देवी ने मेरे मोबाइल पर दो लाख रुपये की मांग भी की है और धमकी दी है कि पैसे नहीं देने पर दोनों बच्ची को बेच देंगे। रीता देवी ने आवेदन में जांच कर पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में बरांटी ओपी की पुलिस मामले की जांच कर रही है।