चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन की संचालक मंडल के कोषाध्यक्ष गोरी गोगोई महाशया को फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के प्रमुख का दायित्व दिया गया ।।
फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ जी ने उनको यह दायित्व देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के इस महा दायित्व को वे पूरी निष्ठा से पूरा करेंगी तथा फाउंडेशन के शिक्षा क्षेत्र के सपनों को पूरा करने में अपना सहयोग करेंगी।। फाउंडेशन के राज्यों समितियों के सलाहकार मंडल के सदस्यों,
फाउंडेशन के असम राज्य समिति, बिहार राज्य समिति, महाराष्ट्र राज्य समिति ,उत्तर प्रदेश राज्य समिति ,त्रिपुरा राज्य समिति तथा और और राज्यों और जिला समितियों के तरफ से उनको बधाई दी गई।।