अनूप नारायण सिंह
पटना। बिहार सरकार में स्वास्थ्य और कृषि मंत्री रहे स्वर्गीय नरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने जमुई जिले के उनके पैतृक गांव पकरी आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पहुंचे। उनके साथ जदयू राज्य कार्यसमिति के कई प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम नरेंद्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा कहा कि नरेंद्र बाबू जैसे लोग राजनीति में एक बड़ी लकीर खींच कर गए इनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती और प्रदेश के नवनिर्माण में नरेंद्र बाबू का मूल्य योगदान रहा है जमुई को जिला बनाने की बात हो या फिर समाजवादी छात्र व किसान आंदोलन के नेतृत्व करने की बात सदैव नरेंद्र बाबू की कमी महसूस होती रहेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र बाबू के परिवार से उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है उनकी अनुपस्थिति में उनके दोनों पुत्र पूर्व विधायक अजय प्रताप व बिहार सरकार में मंत्री सुमित कुमार सिंह उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर
पूर्व विधायक अजयप्रताप सिंह जी,मंत्री सुमित कुमार सिंह जी,अमित सिंह जी व परिजनो से मिलकर उन्होने शोक जताया।मौके पर बरबीघा के विधायक कुमार सुदर्शन ज,तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह ,विधान पार्षद विजय बाबू, सहित अन्य लोग मौजूद थे। इससे पहले गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन नितिन नवीन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल राधा मोहन सिंह गिरिराज सिंह नरेंद्र बाबू को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव पकरी पहुंचे थे 18 जुलाई को पकरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जहां एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है।