मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर आ रही जहां सावन के पहली सोमवारी पर मंदिर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है। मामला सीवान के सिसवन थाना अंतर्गत ऐतिहासिक महेंद्र नाथ मंदिर का है। बता दें कि सावन की पहली सोमवारी पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ उमड़ पड़ा। जहां भगदड़ के दौरान भीड़ में दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि 2 महिला घायल हो गई।मृत महिला की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी मुस्ताक चौधरी की पत्नी लीलावती देवी के रूप में हुई है। वही घायल महिला प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी और हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर निवासी दीनानाथ यादव की पत्नी अजोरिया देवी है।घायल शिव कुमारी के पति जनक देव भगत ने बताया कि महेन्द्रनाथ मंदिर में सुबह तीन भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।