नवादा : नवादा में तैनात सैप जवान सुनील सिंह की मौत सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मृतक जवान आरा(भोजपुर) के निवासी थे। नवादा में सैप बल में तैनात थे। इन दिनों खनन विभाग में उनकी प्रतिनियुक्ति थी।
मौत के पीछे वजह स्पष्ट नहीं हो सका है। अबतक जो सूचना दी गई है उसके अनुसार जवान की तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए पुलिस लाइन से सदर अस्पताल नवादा लाया जा रहा रहा था। रास्ते में ही मौत हो गई। जानकारी के बाद लाइन डीएसपी मदन कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। फिहलाल कोई अधिकारी विशेष कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इधर खनन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जवान कर्तव्यनिष्ठ थे। पिछले शुक्रवार को ड्यूटी पर थे। इधर, दो-तीन दिनों से काम नहीं था सो उन्हें बुलाया नहीं गया था। पुलिस लाइन से ही ड्यूटी पर आते थे।
फिलहाल, पिछले कुछ दिनों में जिले में दो जवानों की संदिग्ध मौत से पुलिस महकमे में खलबली है। इसके पूर्व जेल की सुरक्षा में तैनात बीएमपी जवान संदीप तामंग की मौत हुई थी।