अपराध के खबरें

गार्गी पाठशाला के बच्चों के बीच पहुंचे चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव

अनूप नारायण सिंह 
पटना। आइए प्रेरित करें बिहार अभियान के तहत गठित महिलाओं की गार्गी चैप्टर के द्वारा पटना के निर्धन बच्चों के लिए शुरू की गई पाठशाला के बच्चों के बीच उनका उत्साहवर्धन करने पहुंचे अभियान के प्रमुख चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव। विक्रम का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि आज #पटना में #LetsInspireBihar के पटना महिला अध्याय द्वारा स्थापित साप्ताहिक गार्गी पाठशाला में अध्ययनरत आर्थिक रूप से वंचित विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जब एक विद्यार्थी याज्ञवल्क्य के स्वरूप में समक्ष प्रस्तुत हुआ, यात्री मन प्रफुल्लित हो उठा तथा बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य के प्रति आशान्वित भी !

निश्चित ही यदि पूर्वजों की बृहत् दृष्टि को धारण कर हम शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों को ग्रहण कर आशिंक ही सही परंतु राष्ट्रहित में कुछ निस्वार्थ सकारात्मक योगदान समर्पित करने लगे तो वह दिन दूर नहीं जब बिहार पुनः अपने मूल स्वरूप में राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान कर सकेगा । हमें यह सदैव स्मरण रखना चाहिए कि हम उन्हीं यशस्वी पूर्वजों के वंशज हैं जिनमें अखंड भारत के साम्राज्य को स्थापित करने की क्षमता तब थी जब न आज की भांति विकसित मार्ग थे, न विकसित सूचना तंत्र और न उन्नत प्रौद्योगिकी । सोच बड़ी थी तब ही तो हम वेदांत का दर्शन कर सके और ऐसे विश्वविद्यालय स्थापित कर सके जिनमें अध्ययन हेतु संपूर्ण विश्व के विद्वान लालायित रहते थे । जातियाँ तब भी थीं परंतु जातिवाद आज की भांति हावी नहीं था । यदि ऐसा रहा होता तो मगध में कभी नंद वंश का उदय नहीं होता तो न ही वैशाली में विश्व का प्रथम गणतंत्र स्थापित होता । 

इसीलिए, आइए उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित यज्ञ में आहुति प्रदान करे इसे सुदृढ़ करें ! आइए, चिंता नहीं अपितु चिंतन करें ! संघर्ष नहीं अपितु सहयोग करें ! जो सक्षम हैं वह उनका सहयोग करें जिन्हें उसकी वास्तविक आवश्यकता है !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live