यह हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव में एक युवक ने अपनी बाइक में शनिवार को आग लगा दी. इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी. युवक से जब पुलिस ने आग लगाने का कारण पूछा तो उसने जो कुछ बताया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी. गौरतलब है कि युवक किसी काम से जा रहा था लेकिन रास्त में ही उसकी बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी. इस बात से गुस्साए युवक ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. बीच सड़क पर उसकी बाइक धू-धूकर कर जलती रही. युवक को अपनी बाइक में आग लगाते देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गये. लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और युवक को हिरासत में लिया.
बीच सड़क पर युवक ने खुद की बाइक फूंक डाली, वजह जान हैरान हो जाएंगे
0
July 02, 2022