दो वर्षों के कोविड काल के बाद इस वर्ष सावन के पावन महीने में बाबा बैजनाथ के दरबार में जाने वाले कांवरियों के लिए कावर मार्ग खोला गया है। सुल्तानगंज से देवघर पैदल कांवर मार्ग में पटना डाक सेवा समिति कांवरिया शिविर का गुरुवार को उद्घाटन किया गया सर्वविदित हो पटना के चर्चित समाजसेवी सीतेश रमन के द्वारा विगत दशकों से सावन के महीने में पटना डाक बम सेवा समिति के बैनर तले मरिया मार्ग में शिविर का आयोजन किया जाता है इस शिविर में श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन दवाएं तथा आराम करने की व्यवस्था व मनोरंजन की भी सुविधा होती है। पटना डाक बम सेवा समिति के बैनर तले प्रति वर्ष पटना के वार्ड 44 व आसपास के इलाके के सैकड़ों शिव भक्तों को बस व अन्य वाहनों के द्वारा देवघर आने जाने की भी सुविधा प्रदान की जाती है। आयोजन समिति के प्रमुख सितेश रमन ने बताया यह कार्य भोले बाबा की प्रेरणा से ही संभव है यह निस्वार्थ भावना से किया गया कार्य है।इस वर्ष भी पटना के जो श्रद्धालु देवघर बाबा दरबार में दर्शन करने आना चाहते हैं उनके लिए वाहनों की व्यवस्था पटना से की गई है। पटना डांस पटना डाक सेवा समिति के बैनर तले एक साथ हजारों श्रद्धालु सुल्तानगंज से कांवर उठाकर देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते है। सितेश रमन की धर्मपत्नी माला सिन्हा पटना के वार्ड 44 की वार्ड पार्षद जिन्हें पटना की सर्वश्रेष्ठ वार्ड पार्षद का पुरस्कार भी मिल चुका है।