मिथिला हिन्दी न्यूज :- कहते हैं प्यार अंधा होता है. वो न जाति देखता है और ना ही दान-दहेज. प्यार अगर सच्चा हो तो अपने मुकाम तक पहुंच ही जाता है. प्यार से जुड़ा एक ऐसा ही मामला बिहार के अरवल जिले से आया है. अरवल जिले के कुर्था में चंद दिनों में ही एक जोड़े ने प्यार को अंजाम तक यानी शादी तक पहुंचने की रजामंदी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार नौकरी में पहली बार पदस्थापित कुर्था के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत जीएनएम को स्थानीय थाने में पदस्थापित कॉन्स्टेबल से इलाज के दौरान ही प्यार हो गया.प्यार का यह रोग समय के साथ काफी परवान चढ़ने लगा लेकिन इस बात का पता महिला नर्स के पति को लग गया क्योंकि वो पहले से ही शादीशुदा थी. फिर क्या था मामला पूरी तरह से बिगड़ गया और यह बात थाने तक जा पहुंचा. आनन-फानन में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी कि थाने से दूसरे जगह पुलिसकर्मी को हटाकर भेज दिया जाये.