अपराध के खबरें

पीड़िता नेहा से मिलने सरौनी पहुँचे लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान




नवादा : कौआकोल थाना क्षेत्र के  सरौनी गाँव में बीते कुछ दिन पहले यानी 17 तारीख के दिन में लड़ाई हो गया था, दो बच्चों के बीच जिसके कारण केस दर्ज हुआ था जिसमें शिवालक पासवान का भी नाम पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर डाला गया । इसके अलावा  मुकेश कुमार जो शिवालक पासवान के भांजा जो कि उस दिन पल्स अस्पताल में अपने बहन के सास को लेकर पटना में ईलाईजरत थे । अब सवाल यह है कि इस केस को उलझाने वाले जो मुख्य अभियुक्त है, नवल किशोर पासवान पिता बालेश्वर पासवान जो मुख्य किरदार में हैं इतना बड़ा जो आज काण्ड हुआ है उसका जिम्मेदार सिर्फ नवल किशोर पासवान जो पुलिस को झूठा मुखबिरी किया ।ताकि शिवबालक पासवान के मान सम्मान और इज्जत के साथ खेलवाड़ हो। और पुलिस ने नवल किशोर पासवान पर भरोसा करके  एक सम्मानित व्यक्ति के घर में रात्रि 12:30 बजे संका के आधार पर कौआकोल थाना पूरे दल बल के साथ तथा पकरिवर्मा वर्मा द डीएसपी मुकेश साहा उनके घर में रेड किया । थाना प्रभारी और डीएसपी मुकेश साहा ने लगभग 18 से 20 पुलिस के साथ शिवबालक पासवान के दरवाजा खटखटाया तब ऊपर छत पर उनके छोटी बेटी नेहा जिसका उम्र लगभग 25 वर्ष ने पूछा कि कौन तो पुलिस ने कहा दरवाजा खोलो हमें जाँच करना है तुम्हारे घर को । तब नेहा ने कहा कि सर क्या जाँच करेंगे हमारे घर में कोई नहीं है। इस बात पर डीएसपी ने कहा मादर----- गाली देते हुए कहा खोलो दरवाजा नहीं तो बुरा हो जाएगा तुम्हारे साथ । तब नेहा ने कहा कि हमारे घर में सिर्फ मैं और मेरी माँ एवं मेरी बहन है, और आपके साथ कोई महिला पुलिस नहीं है तो मैं कैसे दरवाजा खोलू। पहलेमहिला पुलिस बुलाएं तब मैं दरवाजा खोलूंगी । इतना सुनते ही थाना प्रभारी राजेश चौधरी एवं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मेरे चार दिवारी फांदकर दरवाजा तोड़ने लगा और दरवाजा तोड़ दिया। और तोड़कर घर में सभी लोग घुस गए ।नेहा ने बताई की जिस कमरे में हम सोई थी उस कमरे में डीएसपी मुकेश कुमार साहा, एवं कौआकोल थाना प्रभारी समेत चार पुलिस अंदर घुस गया। और मुझे गंदी गंदी गाली देने लगा इसके साथ ही मुझे लात जूते से मारने लगा ।हम रोते रही अपनी जिंदगी की भीख मांगती रही लेकिन मेरी एक नहीं सुना और मेरे शरीर के हर वो अंग पर मारा और मारते राजेश चौधरी थाना प्रभारी ने मेरी कपड़ा नाईटी फाड़ दिया ।और डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने कहा कि जितना मारना है मारो जब तक मर नहीं जाती मारते रहो । नेहा ने बताई की जब मैं अर्धनग्न हो गई तो हम उनसे कहा कि हमको छोड़ दीजिए नहीं तो मर जायेंगे आत्महत्या कर लेंगे । तब डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने एवं थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने गाली देकर कहा की कपड़ा बदलो नहीं तो जान मार देंगे । और सभी  पुलिस वालों के सामने ही मुझे पुलिस वाले खुद कपड़ा लाकर दिया और कहा कि बदल लो । मैं डर के मारे कपड़ा बदल लिया । चिराग पासवान ने कहा कि इतना गंभीर मामले में नवादा पुलिस बेखबर है बड़ा ही शर्म की बात है, महिला थाना प्रभारी नीलम कुमारी को जब पूर्व सांसद अरुण सिंह ने फोन किया तो और पूछा कि अभी तक पीड़िता का FIR दर्ज क्यों नहीं हुआ है। तो महिला थाना ने फ़ोन काट दिया । चिराग पासवान ने यह भी कहा कि क्यों अभी तक FIR दर्ज पुलिस ने नहीं किया । मौके पर एसपी नवादा को फोन कर निवेदन किया कि FIR दर्ज करने को । और जो भी दोषी हो उसपर करवाई हो उन्होंने यह भी कहा कि किसने अधिकार दिया पीटने का अंत में कहा कि इस घटना को मैं मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी सभी लोगों से करेंगे । मौके पर पूर्व सांसद अरुण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष शोभा देवी लोजपा (आर), प्रो,विष्णुदेव पासवान, संजय पासवान प्रधानमहासचिव लोजपा (आर), धीरेंद्र कुमार मुन्ना,मनोज कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live