संवाद
शिवहर---नेपाल के तराई इलाकों में भारी बारिश के कारण शिवहर जिले में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। बाढ़ का पानी 61.28 मीटर से पार करते हुए एक 61.87 मीटर पहुंच गया है, लेकिन पानी मौजूदा समय में घट रहा है। जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता शंभू शरण ने कहा कि तटबंध सुरक्षित है।
आज अहले सुबह प्रभारी डीडीसी सह एडीएम शंभू शरण, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, पिपराही प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद बासिक हुसैन, अंचल अधिकारी पिपराही कुमारी पुष्प लता सहित बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता शशि कुमार चौधरी, सहायक अभियंता राजेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित कर्मियों को दिया है।
जबकि एसडीआरएफ की टीम भी बागमती तटबंध पर मौजूद है। तथा किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है।
जबकि बागमती डिवीजन के कार्यपालक अभियंता शशि कुमार चौधरी ने बताया है कि कल शाम को बाढ़ का पानी में बढ़ोतरी के देखते हुए रात भर बेलवा घाट पर मौजूद रहे हैं।