संवाद
पटना। बिहार विधान परिषद सभागार में वेब पत्रकारों के समस्याओं को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में फिल्म सेंसर बोर्ड (सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार) की कोलकाता बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ फिल्म ओर मिथिला हिन्दी न्यूज के पत्रकार अनूप नारायण सिंह को सम्मानित किया गया। उन्हे यह सम्मान वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश अश्क व ज्ञानेश्वर ने संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। सर्वविदित हो की
अनूप नारायण सिंह राष्ट्रीय ख्याति के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार है वर्ष 2001 में पटना से प्रकाशित दैनिक आज से अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाले अनूप ने दैनिक जागरण हिंदुस्तान प्रभात खबर ईटीवी बिहार पटना दूरदर्शन बिहारी खबर सीनियर इंडिया दिल्ली प्रकाशन समूह ग्राम पंचायत, जी नेटवर्क के चैनल बिग गंगा में बतौर एंकर काम किया है। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लंबा अनुभव रहा है साथ ही साथ डिजिटल मीडिया में भी इन्होंने कई सारे प्रयोग किए आर्यावर्त डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक सदस्य हैं। सामाजिक गतिविधियों में भी इनकी गहरी रूचि सकता है मंच संचालक है बिहार के कला संस्कृति राजनीति और समसामयिक विषयों पर अच्छी पकड़ है। भोजपुरी लोक संस्कृति पर इन्होंने शोध कार्य भी किया है। पत्रकारिता व कानून की पढ़ाई में स्नातक करने वाले अनूप वर्तमान में भारत सरकार सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमिटी के 3 वर्षों के लिए सदस्य नियुक्त किए गए है। मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के मशरख प्रखंड के अरना गांव के निवासी है।