अपराध के खबरें

समस्तीपुर में डूबने से दो बच्चियों की मौत

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही समस्तीपुर जिले से जहां वारिसनगर थाना क्षेत्र के रामपुर पोखर में बुधवार सुबह नहाने के दौरान दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों को तालाब से निकाला। उसके बाद परिजन स्थानीय पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान मो. फिजौल की तीन वर्षीय पुत्री सनया परवीन व मो. चुन्नू के पांच वर्षीय पुत्र मो. शहादा के रुप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि बकरीद पर्व मनाने के लिए शहादा अपने घर के लोगों के साथ रामपुर गांव में अपने नाना के घर आया था जबकि सनया परवीन रामपुर की ही रहने वाली थी। शहादा के पिता मो. चुन्नू वारिसनगर थाना के ही शादीपुर खरार गांव के निवासी हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे सुबह घर के समीप स्थित पोखर में स्नान करने गये थे। जहां अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब गये। उस समय पोखर में स्नान कर रहे गांव के लोगों की पानी मे उपला रहे दोनों बच्चों पर नजर पड़ी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live