भागलपुर में शुक्रवार को ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। अहले सुबह महिला अपनी बेटी और नाती के साथ बेटी के पथरी का इलाज कराने के लिए खगड़िया के लिए निकली थी। खरीक स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक के रास्ते तीनों जा रहे थे। इसी दौरान मददपुर गांव से कुछ दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर मौत हो गई।मृतकों की पहचान उनके पास मिले मोबाइल से की गई। 4 घंटे बाद हुई शिनाख्त में पता चला कि ये सभी एक ही परिवार के थे, जो नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के मदधतपुर गांव निवासी बूचो सिंह के पत्नी रेखा देवी विवाहिता पुत्री धर्मशीला देवी और नाती राजवीर कुमार हैं। इस हादसे की जानकारी मृतकों के स्वजनों को दी गई। डॉक्टर के पास बच्चे का इलाज कराने खगड़िया जा रहे थी महिलाएं तीनों की दर्दनाक मौत चार घंटे बाद हुई शवों की पहचान मृतकों के घर पर मातमी चित्कार सूचना मिलते ही धर्म शिला देवी का पति पूर्णिया जिला अंतर्गत रुपौली थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा गांव निवासी साजन सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं रेखा देवी एवं 1 वर्षीय बच्चे राजवीर की पहचान हुई। पुलिस ने तीनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।