मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के बरैया टोल में भतीजे का दरिंदगी सामने आया है, जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा दिया। बताते चलें कि यह घटना उस वक्त हुई जब मृतक बरैय टोल होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था आरोपी मृतक को अकेला पाकर चाकू से पीछे से वार कर घायल कर दिया उसके बाद मृतक घायल अवस्था में जब वह जमीन पर गिर गया तो उसको सामने छाती पर चाकू घोंप घोपकर निर्मम हत्या कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मधुबनी के रहिका थाना इलाके के जगतपुर बैरया टोला का है। जहां एक भतीजे ने ही अपने चाचा का कत्ल कर डाला। हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। वहीं परिवार के अन्य लोग आनन-फानन में चाकू लगने से घायल गुलाब मुखिया को अस्पताल ले जाने लगे, हालांकि, बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।