अपराध के खबरें

पानी ना बरसने के मामले में इंद्र देवता के खिलाफ होगी कार्रवाई

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- सावन माह शुरू हो जाने के बावजूद बारिश न होने से किसान खासा परेशान हो रहे हैं. जहां जिले में परेशान किसान अपनी शिकायत लेकर कर्नलगंज तहसील में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और इंद्रा देवता के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पानी न बरसने के संबंध व सूखा पड़ जाने के कारण तहसीलदार कर्नलगंज को एक शिकायती पत्र इंद्र देवता भगवान जी के खिलाफ देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.दरअसल गोंडा के कर्नलगंज के कौड़िया थाना क्षेत्र के झाला गांव के रहने वाले सुमित कुमार यादव पुत्र जगदेव यादव ने शनिवार को समाधान दिवस में उपस्थित होकर यह शिकायत की. विगत कई महीनों से पानी नहीं बरस रहा है जिसके चलते जीव जंतु काफी परेशान हैं और खेती प्रभावित है इससे घर की औरतों और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है इसलिए इस मामले की जांच कराकर इंद्र देवता के खिलाफ कारवाई की जाए. इस शिकायत को बिना पढ़े ही कर्नलगंज के तहसीलदार ने लेखपाल को अग्रसारित करते हुए जांच के निर्देश दे दिए. अब यह शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग समाधान दिवस में जन शिकायतों के निस्तारण के लिए बैठने वाले अफसरों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live