ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा ): भारत के महान फुटबॉलर और साईकिल किक के जन्मदाता मेवालाल के जन्मोत्सव पर हिसुआ स्थित गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।श्री कृष्ण मेवालाल टीम के संयोजक एवं इस कार्यक्रम के आयोजन परमेन्द्र कुमार द्वारा इस मौके पर फुटबॉल खिलाड़ियों एवं कलाकारों को मैडल, प्रशस्ति पत्र एवं कप देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत फुटबॉलर मेवालाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एशोसियेशन के नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार एवं जिला परिषद सदस्य उमेश यादव एवं गायत्री परिवार की चंपा देवी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते कहा सुनील कुमार ने कहा स्व. मेवालाल भारतीय टीम में एक स्ट्राइकर के रूप में खेले और अपनी फिटनेस, साइकिल किक और गोल करने की क्षमताओं के लिए जाने जाते थे । विशेष रूप से वे रबोना किक का उपयोग करते हुए। भारतीय फुटबॉल जगत में मेवालाल एक महान शख्सियत थे। यूं तो उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई थी। लेकिन, 1951 के एशियन गेम में उन्हें फुटबॉल जगत में काफी लोकप्रियता मिली। उस गेम में ईरान के खिलाफ उन्होंने जब विजयी गोल दाग कर हिंदुस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उनकी पीठ थपथपाई थी। उनकी प्रशंसा में उन्होंने कहा था कि इस अद्धितीय खिलाड़ी को देश कभी नहीं भूलेगा। कारण, उस समय भारत ने हाल ही में आजाद हुआ था। खेल के लिए न पैसे थे, न संसाधन। फिर भी खिलाडिय़ों में खेलने का जोश और जच्बा ऐसा दिखाया कि दूसरे देश अचंभित रह गए थे।
हिसुआ जिला परिषद उमेश यादव ने कहा मेवालाल की प्रतिभा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे दो-दो बार लंदन (1948) और हेलसिंकी (1952) ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा रहे। प्रथम श्रेणी के मैचों में इस खिलाड़ी ने प्रतिष्ठित मोहन बगान टीम के खिलाफ हैट्रिक लगाकर सबको चकित कर दिया था। कोयलांचल का सौभाग्य रहा था कि मेवालाल न केवल यहां आए थे, बल्कि उस समय के फुटबॉल खिलाडिय़ों को खेल के विशिष्ट गुर भी बता गए थे।
मौके पर युवा खिलाड़ी सौरव कुमार के अलावे महिला खिलाड़ी नीलम कुमारी, दिव्या कुमारी, काजल कुमारी, नीशू कुमारी, मुस्कान कुमारी, सौरभ कुमार, नाजुक कुमारी, राजनंदिनी, नैना कुमारी, नेहा कुमारी, रिया कुमारी, वर्षा ज्योति, निक्की कुमारी, स्वाति कुमारी, ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया । मौके पर पत्रकार राजेश कुमार, गुड्डू मास्टर, गोरे यादव आदि को सहयोग के लिए कप देकर सम्मानित किया गया । अन्त में आयोजक प्रमेन्द्र कुमार ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।