अनूप नारायण सिंह
जमुई।निशु सिंह ने फिर एक बार फिर से लद्दाख मैं (कांग यास्ते 2 )जिसकी ऊंचाई (6250 M) (20500 FIT) ये 15 जुलाई से 21जुलाई तक ये पूरा किया और भारतीय ध्वज फहराकर अपने देश प्रदेश को गौरवान्वित किया है
हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वधान में फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही विपिन सैनी एवं गाइड पर्वतारोही नूर मोहम्मद के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही निशु सिंह जमुई बिहार की रहने वाली है निशु सिंह ने लेह लद्दाख की (कांग यास्ते 2nd) 20500 फिट ऊंची चोटी पर नेशनल ध्वज फहराकर एक बार फिर से अपने जिले व अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है मैं अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीशू सिंह 3 साल से पर्वतारोहण छेत्र में लगातार मेहनत कर रही हूं और प्रयास कर रही हूं पर्वतारोहण क्षेत्र में मैंने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसकी वजह से अनेक अवार्ड ओ से मुझे सम्मानित किया जा चुका है पर्वतारोहण क्षेत्र में मैंने कोर्सेज किए हैं एवं स्पोर्ट्स खेल में भी मैंने भाग लिया इससे पहले अनेक चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अपने जिले प्रदेश एवं देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है चोटियों में 5000 मीटर की और 6000 मीटर की कुछ चोटिया शामिल हैं और अफ्रीका महाद्वीप की माउंट किलिमंजारो चोटी पर तिरंगा लहरा कर अपने देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है