संवाद
भागलपुर के नाथनगर में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय के पूर्वी आवासीय गेट के समीप जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ है| वहीं इस संबंध में सिपाही अनुरंजन कुमार ने बताया कि पियाऊ जल लेकर एक ऑटो आ रहा था, इसी दरमियान ऑटो का पहिया वहां पहले से रखे गए किसी विस्फोटक वाली सामग्री पर चढ़ गया और जोरदार आवाज के साथ विस्फोट हुआ है| अनुरंजन कि मानें तो वह दफ्तर में थे जब उन्हें विस्फोट की सूचना मिली तो वह अपने अन्य पुलिस सहकर्मियों के साथ पर मौके पर पहुंच गए| उन्होंने कहा कि तुरंत मेजर प्रवीण झा ने ललमटिया ओपी की पुलिस को धमाके कि जानकारी दी| इसके पश्चात बिना समय गंवाए ललमटिया ओपी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया| विस्फोट की सूचना पर डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है|
सिटी एएसपी शुभम आर्य बोले फिलहाल बम ब्लास्ट की नहीं हुई पुष्टि, बारीकी से धमाके की हो रही है जांच !
वहीं दूसरी ओर विस्फोट की जानकारी देते हुए सिटी एएसपी शुभम आर्य ने कहा कि प्रारंभिक जांच में एक छोटा सा कंटेनर मिला है और उस कंटेनर में कील एवं कांच भी मिला है लेकिन बम होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है| सिटी एएसपी ने कहा कि पूरी बारीकी के साथ जांच चल रही है| जांच के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा| वहीं इस जोरदार धमाके के बाद आसपास दहशत का माहौल जरूर कायम हो गया है|