संवाद
पटना। अपनी मधुर और खनकदार आवाज के कारण भोजपुरी गायकों की भीड़ में अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी गायक योगेंद्र राही फिर चर्चा में है। अश्लीलता की चासनी में पूरी तरह डूब चुकी भोजपुरी गीत संगीत इंडस्ट्री में योगेंद्र राही उन गिने-चुने गायकों में है जो भोजपुरी की परंपरागत धूम भोजपुरी के परंपरागत गीतों को लेकर दर्शकों और श्रोताओं के बीच जाते हैं जो खासे पसंद भी किए जाते हैं यूट्यूब और सोशल मीडिया पर योगेंद्र राही के कई भोजपुरी गीतों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे। योगेंद्र राही के गीत भूखा तू सोमारी धनिया, कैसे कावर उठाई ,जल भरा जय देवघर में लेकर कमरिया ना जैसे भोजपुरी गीत तेजी से वायरल हो रहे हैं जो भोजपुरी के दर्शक श्रोताओं को खासे पसंद भी आ रहे हैं बातचीत के क्रम में योगेंद्र राही ने बताया कि भोजपुरी पूरी दुनिया में एक मात्र ऐसी मिठास की भाषा है जिसमें बच्चे के जन्म से लेकर व्यक्ति के मरने तक के गीत है संस्कार गीतों के माध्यम में भोजपुरी की कोई सानी नहीं है भोजपुरी में सोहर झूमर पूर्वी से लेकर होली गीत छठ गीत कांवर गीत शादी विवाह गीत सभी मौसमों के गीत से लेकर निर्गुण तक उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि वे लंबी साधना के बाद भोजपुरी के विलुप्त होते लोकगीतों को भी संरक्षित करने में लगे हुए हैं सोशल मीडिया उनका हथियार बना है आप भी सोशल मीडिया पर जाकर योगेंद्र राही टाइप करके इनके मधुर गीतों को सुन सकते हैं । योगेंद्र कहते हैं कि जो लोग भोजपुरी में अश्लीलता परोस कर रातों-रात स्टार बने हैं उनसे उनका सवाल है कि क्या जो गीत गाते हैं अपनी बेटी बहन मां और परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर सुन सकते हैं अगर नहीं सुन सकते तो फिर दूसरे को सुनने के लिए वह ऐसे गीत क्यों बनाते हैं। वे कहते हैं कि भोजपुरी के गीतों को लेकर एक बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं भोजपुरी के मंचों से जब वह पूर्वी निर्गुण सोहर झूमर जैसे गीत श्रोताओं को सुनाते हैं तो श्रोता भी गदगद हो जाते हैं।