संवाद
वाराणसी।देवाधिदेव महादेव का सबसे प्रिय महीना सावन है।सावन का महीना शुरू होते ही देवाधिदेव महादेव की काशी नगरी में हर कोई इनके के रंग में रंगा नज़र आता है।वस्त्र से लेकर अंग तक देवाधिदेव महादेव के नाम पर थिरकता है।ऐसे में सावन के महीने में लोग महादेव का टैटू भी बनवा रहे हैं।इसमें हर उम्र के लोग शामिल है।युवाओं में महादेव का टैटू बनवाने का इतना क्रेज है कि कोई हाथ में,तो कोई गर्दन पर, कोई बाजू तो कोई पीठ पर महादेव, ऊं नम: शिवाय, हर हर महादेव, भोलेनाथ, त्रिशूल का टैटू बनवा रहे हैं।सावन महीने में लगभग 70 फीसदी लोग महादेव के नाम का टैटू बनवा रहे हैं।
आपको बता दें कि सावन महीने की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है।ऐसे में कई युवा टैटू सेंटर पर देवाधिदेव महादेव का टैटू बनवाने पहुंच रहे हैं।सावन महीने को देवाधिदेव महादेव का आराधना का महीना माना जाता है।पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं पर भी देवाधिदेव महादेव खुमारी सिर चढ़कर बोल रहा है।ऐसी खुमारी सिर चढ़ी है कि देवाधिदेव महादेव के नाम का टैटू बनवाकर बम भोले - बम भोले करते नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि टैटू बनवाकर उन्होंने देवाधिदेव महादेव को पा लिया हो।दीवानगी का आलम ये है कि सावन महीने में लगभग 70 फीसदी लोग महादेव के नाम का टैटू बनवा रहे हैं। इसमें सबसे अधिक क्रेज युवाओं और 40 साल के ऊपर की महिलाओं में देखने को मिल रहा है।टैटू बनाने वाले दुकानदार भी युवाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्क्रीम दे रहे हैं।इसमें युवतियों को टैटू बनवाने पर सिल्क का दुपट्टा तो लड़कों को टैटू बनवाने पर लकड़ी का त्रिशूल उपहार में दे रहे हैं।
टैटू बनाने वाले दुकानदारों का कहना है कि सावन में टैटू बनवाने वालों की काफी संख्या बढ़ी है।इस दौरान स्कीम भी दी गई है।560 रुपये में हाथ पर महाकाल लिखा जा रहा है। 500 से 2500 रुपए तक टैटू बनाया जा रहा है।जबकि सामान्य दिनों में 500 रुपए स्क्वायर इंच का रेट है।इस समय सबसे ज्यादा हर्ट में बाबा की फोटो बनवाने की मांग है।
दुकानदारों का कहना है कि बनारस में बाबा विश्वनाथ की मान्यता सबसे ज्यादा है।लोगों का मानना है कि बाबा उनके दिल में बसते हैं।इसलिए वे हर्ट में ही बाबा की फोटो की मांग कर रहे हैं।इसके अलावा हाथ, गर्दन और पीठ पर टैटू बनवाने वालों की संख्या ज्यादा है।