मिथिला हिन्दी न्यूज :- शाहपुर पेट्रोल पंप स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शनिवार को ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस ने पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया । इस बीच चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। भालपट्टी ओपी क्षेत्र के भालपट्टी निवासी हीरालाल चौपाल के पुत्र सूरज चौपाल (25) और उनके पड़ोसी हरिनाथ चौपाल के पुत्र दिलीप चौपाल ( 18) की मौत होने की सूचना से स्वजनों में कोहराम मच गया। गांव से काफी संख्या में लोग पहुंच गए । इस बीच पुलिस ने जख्मी हुई बच्ची व मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थानाक्षेत्र के बरुआरी निवासी लोचन दास की पुत्री निशु कुमारी ( 6) को डीएमसीएच में भर्ती कराया। निशु अपने मौसा सूरज के घर आइ थी। बताया जाता है कि सूरज अपने पड़ोसी के साथ निशु को उसके घर पहुंचाने जा रहा था। इसके बाद सूरज अपने ससुराल बरूआरी स्थित तेजौल जाने वाला था।सूरज की शादी कुछ माह पहले हुई थी। फिलहाल, सूरज की पत्नी अपने मायके में है। जिससे मिलने के लिए ही सूरज अपने पड़ोसी दिलीप के साथ जा रहा था । इसी बीच पीछे से ट्रक ने बाइक सवार तीनों लोगों को रौंद दिया । इसमें सूरज और दिलीप के परखच्चे उड़ गए । ओपी प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। जख्मी निशु कुमारी का इलाज दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है । आगे की कार्रवाई चल रही है।