अनूप नारायण सिंह
सोनपुर : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय सोनपुर में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण पखवारे के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी शामिल हुए।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजन कुमार ने किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया की श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी समाज के लिए प्रेरणादायक रहे है वे सदैव गरीब पिछड़े लोगो के लिए सोचते थे उनके जीवन का एक मात्र उद्देश था समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज के मुख्य धारा से जोडना उन्ही के बातों को आदर्श मानते हुए भाजपा उनके बलिदान दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण पखवारे का आयोजन करती है। श्री राजू ने आगे कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के प्रत्येक जिले में श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सह वृक्षारोपण पखवारा के सह प्रभारी वेणु गोपाल सिन्हा,राजीव रंजन यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह,क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, कुन्दन कुमार,सुशील यादव,वरीय नेता भोला सिंह,विनोद सिंह,पिंटू यादव,जुबैर आलम,शेषनाथ सिंह,कैलाश महतो,रिंकू सिंह,रजनीश कुमार,विश्वनाथ विश्वकर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।